जालंधर, (संजय शर्मा )-आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृती मंच की और से पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में भारत माता के महान सपूत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपाई के जन्मदिन को लेकर एक विशाल कार्यक्रम लक्ष्मी पूरा में किया गया।कार्यक्रम में चक देश राज पार्टी द्वारा नशे एवं घर्म परिवर्तन को रोकने के लिए देश भगति के नाटक प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर भारत माता की जय ,वंदेमातरम के नारे लगाए गए एवं पंजाब को नशा मुक्त एवं धर्म परिवर्तन को रोकने का संकल्प दिलाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपाई,भारत माता जी के चित्र पर आरएसएस से धर्म जागरण के क्षेत्रीय प्रचारक राकेश जी,दिव्य ज्योति संस्थान से डॉ सर्वेश्वर, आरएसएस से सुनील सहगल, धर्म जागरण के पंजाब प्रयोजना प्रमुख दयालाल,आरएसएस से सह संघ चालक विजय गुलाटी, राघव सहगल,संदीप नारंग, प्रशांत गंभीर,डॉ विनीत शर्मा,चंदन भनोट ने ज्योति प्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में नशा एवं धर्म परिवर्तन दिन बे दिन बड़ता जा रहा है।उन्होंने देश के कई राज्य में धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कानून लाया गया है लेकिन घर्म के लिए बलिदान देने वाले राज्य पंजाब में धर्म परिवर्तन को लेकर कोई कानून नही लाया जा रहा जो कि एक चिंता का विषय है।उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे। राजनीति के क्षेत्र में उनकी भूमिका जितनी दमदार रही, उतनी ही दमदार उनकी भाषण शैली और लेखन रहा। अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार कहा था कि वह पत्रकार बनना चाहते थे लेकिन गलती से राजनीति में आ गए। उन्होंने अपने शासनकाल में देश और देशवासियों के लिए कई बड़े फैसले किए। वह एक धनी शख्सियत के मालिक थे। कई राजनीतिज्ञ और लेखक बताते हैं कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जनसभा में भाषण देने के लिए मंच पर आते थे तो लोग उनकी बातों में पूरी तरह से मग्न हो जाया करते थे। यही कारण था कि जनता वाजपेयी जी को अपना नेता बनाने के लिए और देश की आजादी के बाद से बनती आ रही कांग्रेस की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए तैयार हो गई। अटल बिहारी वाजपेयी के ऐसे ही कुछ ओजस्वी भाषणों के कुछ अंश यहां दिए जा रहे हैं।उन्होंने कहा पंजाब में नशा एवं धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए हर व्यक्ति राष्ट्रहित मे आगे आए।उन्होंने कहा प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण एवं धारा 370 खत्म कर मोदी जी ने अटल जी सपना पूरा किया।इस अवसर पर अविनाश सिंगला, डॉ विनीत शर्मा,चंदन भनोट,प्रशान्त गंभीर, कुलविंदर कुमार,प्रदीप चड्ढा,आदित्य शर्मा, नवीन भल्ला, प्रशोत्तम नायर,विकास शर्मा,अश्वनी अटवाल, देवकीनंदन ठुकराल, हरविंदर कवर,दर्शन लाल,दविंदर शर्मा,वरिंदर यादव,ओमकार सिंह,गुरमीत सिंह,हैरी शर्मा,हैप्पी शर्मा,प्रताप सिंह,वरिंदर यादव,सुनील दत्ता,राजू सिंगला मौजूद रहे।