जालंधर, (संजय शर्मा )-मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण फलदाई श्रृंखलाबद्ध मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा आए हुए सभी मां भक्तों से नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप कर पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भौतिकवादी संसार में हर प्राणी झूठ का सहारा लेने का प्रयास करता है जबकि झूठ आपके जीवन में कई तरह के संकट खड़ा करता है। एक झूठ बोलने के बाद बार बार इसका सहारा लेना पड़ता है। दूसरी ओर सत्य ही ईश्वर है सत्यता से धर्म का पालन करने वाले पर ईश्वर की असीम अनुकंपा होती है। हम सोचते हैं कि हमें कोई देख नहीं रहा है लेकिन सच यह है कि प्रकृति हमें देखती रहती है। प्रकृति ईश्वर का रूप है। जो व्यक्ति उत्तम धर्म को धारण करता है उसकी आत्मा लोभ और लालच का त्याग कर परम उज्ज्वलता को प्राप्त होती है उन्होने आगे कहा कि ईश्वर के नाम से बड़ा सुख पूरे संसार में कहीं भी नहीं है । इनके नाम के उच्चारण और श्रवण मात्र से लोगों के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । बड़े पुण्य के फल से भक्तों को हवन यज्ञ का अवसर प्राप्त होता है।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, राकेश प्रभाकर, संजीव सोंधी, रविन्द्र बांसल,किंग, विवेक सहगल,बावा जोशी, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी, मुनीश शर्मा, किशोर शर्मा, यज्ञदत्त, ज्योति चढ्ढा, किशोर शर्मा, अमरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अभिलक्षय चुघ,सौरभ अरोड़ा, रोहित बहल, संजीव शर्मा, राजेश महाजन, राकेश अग्रवाल, मोहित बहल,बावा खन्ना, संजीव शर्मा, राकेश महाजन, किरन भार्गव, मुनीश, अमित कुमार,मोनिका, मंजीत कौर, मंदीप,मनी अरोडा, अमित गुप्ता,अमन, नवदीप, मनोज, रुपिंदर,उदय, पप्पू, रोहित बहल,बावा खन्ना, मोहित बहल, सतीश गुप्ता,जानू थापर,देस राज,अजय कुमार,शुभम गुप्ता,ठाकुर बलदेव सिंह, अशोक शर्मा, प्रिंस,दीपक, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया