कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल(को-एड)विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर करने में सदैव तत्पर रहा है | चाहे वो कविता,भाषण,वाद-विवाद, नाटक,गीत-संगीत या नृत्य हो |इसी को ध्यान में रखते हुए कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने ‘पैनोरमा’ के ज़रिये अपनी थियेटर और ड्रामा कौशलों को प्रदर्शित किया |
इस अवसर पर कार्यक्रम का आरम्भ स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती हरलीन मोहंती जी के स्वागत भाषण से हुआ |
कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने अलग-अलग नाटक प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा को उजागर किया | वाद्य संगीत, फ्लोमिंगो डांस, सालसा डांस ने सभी का मन मोह लिया | यह कार्यक्रम उत्साह, प्रतिभा, निष्पक्ष खेल और टीम भावना को दर्शाता है | अभिभावक अपने बच्चों को मंच पर परफॉर्म करते देखकर बेहद खुश हुए | उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए |
इस अवसर पर चेयरमैन श्री नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन श्री दीपक भाटिया, वाइस प्रैजीडेंट श्री पार्थ भाटिया जी ने इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की|
स्कूल प्रैजीडेंट श्रीमती पूजा भाटिया जी ने विद्यार्थियों को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि नाटक,गायन,नृत्य आदि की रचना पुराने समय से ही होती रही है | जिसमें नाटक,रासलीला, नौटंकी, रामलीला, स्वांग, नृत्य आदि शामिल है | आज के समय में गायन व नाट्य प्रस्तुति विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग बन गया है |
स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती हरलीन मोहंती जी ने विद्यार्थियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उनके अत्यधिक और परिश्रमी प्रयासों की सराहना की तथा ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा आगे आने और अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए कहा |
स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती प्रियंका ग्रोवर जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया | उन्होंने अभिभावकों की सौहार्दपूर्ण उपस्थिति के लिए आभार भी व्यक्त किया |