एचएमवी में सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ

हंस राज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में सात दिवसीय एनएसएस स्पैशल कैंप का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनवर्धक संदेश के माध्यम से किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने एनएसएस टीम को इस हेतु बधाई दी एवं वालंटियर्स को समाज कल्याण हेतु कार्यों में अपनी सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की क्रियाएं वास्तव में समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में ग्रीन स्पैरो प्रोजेक्ट की मुख्य संस्थापक सुश्री रमनप्रीत कौर उपस्थित रहीं। उन्होंने एनएसएस वालंटियर्स को समाज सेवा हेतु इस प्रकार के कार्यो में भाग लेने के लिए उत्साहित किया एवं युवा वर्ग के उचित मार्गदर्शन की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने सरदार अजीत सिंह फाउंडेशन सोसाइटी (रजि.) के अधीन कार्यरत एनजीओ के बारे में भी बताया। उन्होंने वालंटियर्स को बेस्ट आऊट आफ वेस्ट को निर्मित करने की जानकारी दी ताकि हम मानवता की भलाई के कार्य कर सकें और किस तरह घरेलू और सामाजिक जीवन में संतुलन स्थापित कर सकते हैं, इसके बारे में भी जागरूक किया। कैंप के पहले दिन एनएसएस वालंटियर्स ने सुश्री रमनप्रीत कौर का मुख्य वक्ता के रूप में संभाषण सुना और बोटैनिकल गार्डन साफ कर वहां से अंजीर के बीजों को वर्मीकम्पोस्टिंग हेतु एकत्रित किया। एनएसएस प्रोग्राम आफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वालंटियर्स को ऐसी सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। सुश्री मुक्ति अरोड़ा ने सेल्फ ग्रूमिंग पर संभाषण से एनएसएस वालंटियर्स को जागरूक किया। प्रोग्राम आफिसर सुश्री हरमनु ने इस सात दिवसीय एनएसएस कैंप में करवाई जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। श्री परमिंदर सिंह ने भी वालंटियर्स को प्रेरित कियाा। मंच संचालन डॉ. मीनू तलवाड़ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *