के.एम.वी में इंडिया विषय पर एक हफ्ते का शॉर्ट टर्म कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न

जालंधर, कन्या महा विद्यालय, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल टीचर्स ट्रेंनिंग एंड रिसर्च, चंडीगढ़ के द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत मिनिस्ट्री
ऑफ एजुकेशन की ओर से फोस्टरिंग सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड कम्युनिटी इंगेजमेंट इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस इन इंडिया विषय पर एक हफ्ते का शॉर्ट टर्म कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रोग्राम के समापन समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में श्री उमेश वर्मा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार, क्लास-I,
पी.सी.एस. अफसर, फिरोजपुर एवं डॉ. हेमंत कुमार विनायक, कोर्स कोऑर्डिनेटर ने विशेष रूप से शिरकत की. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि कन्या महा विद्यालय सामाजिक एवं विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर
प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि उन्नत भारत अभियान की दिशा में भी कन्या महा विद्यालय सामाजिक विकास की प्रक्रिया में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. प्रोग्राम में विशेष तौर से उपस्थित श्री उमेश वर्मा ने अपने संबोधन के दौरान रोल ऑफ कोऑपरेटिव इन रूरल डेवलपमेंट पर
विचार स्पष्ट करते हुए कहा कि कोऑपरेटिव सेक्टर समाज की रीड़ की हड्डी है जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक विकास है. कन्या महा
विद्यालय, जालंधर की एंपावरिंग रूरल विमेन थ्रू गांधियन स्टडीज़ सेंटर विषय पर चर्चा करते हुए हुआ जिसके दौरान उन्होंने इस सेंटर के अंतर्गत करवाए जा रहे फैशन डिजाइनिंग, कॉस्मेटोलॉजी, बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग आदि जैसे कोर्सेज के साथ समाज के पिछड़े हुए क्षेत्रों की महिलाओं को
सशक्त बनाए बनाने में डाले जा रही योगदान के बारे में बात की. इसके अलावा इस ही दिन डॉ. प्रदीप अरोड़ा, अध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस ने ए.आई. बेस्ड स्मार्ट प्रेसीजन एग्रीकल्चर फॉर सस्टेनेबल एनवायरनमेंट विषय पर विचार चर्चा की. इसके अलावा इस
दिन आयोजित हुई दूसरे सेशन में मैडम रमनप्रीत कौर कोऑर्डिनेटर, एन.जी.ओ. ग्रीन स्पैरो, जालंधर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी विषय पर अपने विचार पेश किए. तीसरे सेशन के दौरान डॉ. हेमंत कुमार विनायक ने प्रोग्राम में भी डेलीगेटस के साथ उन्नत भारत
अभियान के तहत उच्च शिक्षा को सामाजिक लेवल के साथ जोड़ने के संबंध में बात की. इस प्रोग्राम के सफलतापूर्वक समापन पर मैडम प्रिंसिपल ने सभी स्रोत वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रोग्राम की आयोजक मंडल को हार्दिक मुबारकबाद दी. इस प्रोग्राम की विभिन्न गतिविधियों पर आधारित रिपोर्ट डॉ. नरेंद्रजीत कौर के द्वारा पढ़ी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *