जालंधर, (संजय शर्मा)-एन.सी.सी. हैडक्वाटर जालंधर की तरफ से आर्मी और एयर विंग के सीनियर डिविज़न कैडिटस की जालंधर में कल ‘सी ’ सर्टिफिकेट परीक्षा लाइव करवाई गई।जालंधर एन.सी.सी. ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आई.एस.भल्ला, वीएसएम ने बताया कि जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और सैनिक स्कूल कपूरथला से कुल 684 कैडिट की तरफ से इस परीक्षा में हिस्सा लिया गया जिसमें से 38 एयर विंग के और बाकी आर्मी विंग के कैडिटस थे। ब्रिगेडियर भल्ला इस परीक्षा के प्रीजायडिंग अधिकारी थे और उनकी तरफ से परीक्षा दौरान सभी क्लास रूमों का निरीक्षण किया गया। यह पहली बार हुआ है कि परीक्षा की सारी प्रक्रिया को एन.सी.सी. डायरैक्टोरेट नई दिल्ली और पंजाब डायरैक्टोरेट में लाइव किया गया ,जिससे पूरी पारदर्शिता को यकीनी बनाया जा सके। ब्रिगे.भल्ला ने बताया कि ‘सी ’ सर्टिफिकेट की परीक्षा पहले कभी भी लाइव नहीं करवाई गई थी।उन्होंने बताया कि ‘सी ’ सर्टिफिकेट एन.सी.सी. के प्रशिक्षण दौरान बहुत महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट है जो कैडिटस को हथियारबंद सेनाओं में इम्तिहान देने के इलावा कुछ सिविल नौकरियों में भी बहुत लाभदायक होता है। परीक्षा के बाद 10 कैडिटस को जिनमें एक कैडिट सीनियर अंडर अधिकारी आशीष जिसने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मौके नई दिल्ली में जालंधर से एन.सी.सी. ग्रुप की प्रतिनिधित्व को ब्रिगेडियर भल्ला की तरफ से सम्मानित किया गया। कैडिट सीनियर अंडर अधिकारी आशीष को नयी दिल्ली में सीनियर विंग कैडिटस के 17 डायरैक्टोरेट में से तीसरा सबसे बढिया आल राउंड कैडिटस चुना गया था। इस बार गणतंत्र दिवस मौके पंजाब डायरैक्टोरेट जिसमें पंजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चण्डीगढ़ के कुल 56 कैडिटस शामिल थे, की तरफ से पहुँच की गई।