जालंधर, कैंट शिव पूरी रामबाग के मंदिर से चोरी हुए शिवलिंग को पुलिस ने परागपुर से ढूंढ निकाला है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी जालंधर कैंट रविन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम को परागपुर के एक सुनसान जगह से शिवलिंग प्राप्त हुआ है, जिसके ऊपर लगी चांदी को चोरों द्वारा उतार लिया गया है। एसीपी द्वारा शिवलिंग को पूरे सम्मान के साथ रामबाग मंदिर के बाबा अशोक को सौंप दिया गया। इस मौके बाबा अशोक ने बताया कि उजैन से भी शिवलिंग लाया जा रहा है, जिसकी दोबारा पूरे विधि विधान से स्थापना करवाई जाएगी। उन्होंने शिवलिंग ढूंढ निकालने के लिए एसीपी कैंट तथा उनकी सारी टीम का धन्यवाद किया। वहीं दूसरी ओर शिव भक्तों ने कहना है कि अच्छी बात है कि पुलिस ने शिवलिंग को ढूंढ निकाला है परंतु वह तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक बेअदबी करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नही कर लेती । उन्होंने कहा कि इसके रोष स्वरूप 6 जनवरी को जालंधर कैंट तथा उसके नजदीकी बाजार जैसे दीप नगर , लाल कुर्ती , तोपखाना आदि पूर्ण रूप से बंद किए जायेंगे, जिसके लिए दुकानदारों को सूचित दिया कर जाएगा ।