पीएम मोदी के वापस लौटने पर खेद जताने के साथ तंज भी कस गए सीएम चन्‍नी, अमित शाह ने किया पलटवार

‘अपने सीएम को थैंक्‍स कहना कि मैं यहां जिंदा लौटकर जा रहा हूं।’ बुधवार को भटिंडा एयरपोर्ट पर एक अधिकारी से कहे पीएम नरेंद्र मोदी के इन शब्‍दों ने बुधवार को पूरे देश की राजनीति में हलचल मचा दी। दरअसल, पीएम मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने जा रहे थे। उन्‍हें कई सारी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करना था। लेकिन एक फ्लाई ओवर पर करीब 20 मिनट तक पीएम मोदी का काफिला अटक गया। इसके बाद एसपीजी ने पीएम का दौरा कैंसिल करके आनन-फानन में पंजाब रैली को कैंसिल कर दिया। इसके बाद मोदी सरकार के एक-एक मंत्री, बीजेपी के एक-एक शीर्ष नेता ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा। सभी आरोपों का जवाब देने के लिए पंजाब के सीएम चरजीत सिंह चन्‍नी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर सफाई पेश की तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बोल दिया कि जवाबदेही तय की जाएगी। सबसे पहले सीएम चन्‍नी ने क्‍या कहा, ये जाने लेते हैं: पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की अपनी सरकार की ओर सफाई दी। उन्‍होंने सबसे पहले तो इस बात पर खेद जताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को फिरोजपुर रैली में शामिल हुए बिना ही लौटना पड़ा। चन्‍नी ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री का पूरा सम्‍मान करते हैं। मैं खुद उनको रिसीव करने आने वाला था, लेकिन मेरे कुछ सहयोगी कोविड पॉजिटिव निकल आए। इस वजह से मैं खुद प्रधानमंत्री को रिसीव करने नहीं जा सका, क्‍योंकि मैं उनके क्‍लोज कॉन्‍टेक्‍ट में था।’ पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की अपनी सरकार की ओर सफाई दी। उन्‍होंने सबसे पहले तो इस बात पर खेद जताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को फिरोजपुर रैली में शामिल हुए बिना ही लौटना पड़ा। चन्‍नी ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री का पूरा सम्‍मान करते हैं। मैं खुद उनको रिसीव करने आने वाला था, लेकिन मेरे कुछ सहयोगी कोविड पॉजिटिव निकल आए। इस वजह से मैं खुद प्रधानमंत्री को रिसीव करने नहीं जा सका, क्‍योंकि मैं उनके क्‍लोज कॉन्‍टेक्‍ट में था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *