जालंधर , बंदी छोड़ दिवस को लेकर शहर के गुरुघरों में समागम आयोजित किए गए। वहीं, संगत ने गुरुघरों में दीप जलाकर इस दिवस को मनाया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। प्रबंधक कमेटी के प्रधान अजीत सिंह सेठी क अध्यक्षता में आयोजित समागम का आगाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इलाही बाणी के साथ किया गया।इसके उपरांत भाई यशपाल सिंह दिवाली व हजूरी रागी भाई फतेह सिंह ने शबद गायन के साथ संगत को निहाल किया। इस मौके पर भाई मुखतार सिंह ने कथा के माध्यम से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। इस मौके पर अजीत सिंह सेठी ने बंदी छोड़ दिवस को लेकर विस्तार के साथ जानकारी दी। कमेटी की तरफ से रागी जत्थे के सदस्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। अरदास के उपरांत गुरू का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस मौके पर संगत ने गुरु घर में दीए व कैंडल जलाए। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य मोहिदरजीत सिंह, कंवलजीत सिंह कोछड़, डा. एचएम हुरिया, कुलतारन सिंह आनंद, गगनदीप सिंह सेठी सहित सदस्य मौजूद थे।