FRITAUN : सिएरा लियोन की राजधानी में भीषण हादसे की खबर है। इस हादसे में 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अधिकतर लोग तो जिंदा जल गए। सिएरा लियोन अफ्रीकी देश है। यहां राजधानी के निकट तेल टैंकर की एक अन्य वाहन से सीधी टक्कर हो गई। इसके बाद तेल के टैंकर में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई। स्टाफ सदस्य फोदे मूसा के अनुसार, कनॉट अस्पताल के मुर्दाघर में शनिवार सुबह तक 92 शव लाये जाने की सूचना है वहीं 100 से ज्यादा लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। आग में झुलसे कई लोग सड़कों पर बिना कपड़ों के चीखते-चिल्लाते भाग रहे थे। वे इस कदर जल गए थे कि शरीर से चमड़ा और मांस लटक कर जमीन पर गिर रहा था। घटना के बाद इस रिहायशी इलाके में खड़े वाहनों में भी आग लग गई।
पेट्रोल भरे कई वाहनों में भी ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट में यात्रियों से भरी बस के साथ टैंकर की टक्कर की बात कही जा रही है। दावा ये भी है कि बस पूरी तरह से यात्रियों से पैक थी। हादसे के बाद बस में मौजूद ये सभी यात्री भी मारे गए हैं। हालांकि डिजास्टर टीम के प्रमुख ने इन दावों को गलत बताया है।