चंडीगढ़। पिछले एक दशक में पंजाबी सिनेमा ने अच्छी उड़ान भरी है। इसका बड़ा श्रेय कॉमेडी जॉनर को भी जाता है। बिना कॉमिक एक्टर के आप शायद ही कोई फिल्म देखें। ऐसे में इन दिनों आप एक एक्टर के रूप में तो स्थापित हो जाते हैं, मगर कॉमेडी में स्थापित होना आपके लिए चैलेंज है। खुशी होती है कि लोगों ने मुझे कॉमेडी में पसंद किया। अपने कॉमिक किरदारों के लिए प्रसिद्ध एक्टर सिकंदर घुम्मन कुछ इसी अंदाज में बात करते हैं। पंजाबी सिनेमा में केवल एक एक्टर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के रूप में भी सिकंदर ने अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा का अपना ह्यूमर है। ऐसे में लीड एक्टर से लेकर विलेन तक में आप कॉमेडी दिखा सकते हैं, मगर एक किरदार जो रखा ही कॉमेडी के लिए गया हो, उसके लिए कुछ अलग करना जरूरी हो जाता है। जैसे मेरा चल मेरा पुत्त में गाफा नाम का किरदार काफी प्रसिद्ध हुआ। इसके बाद तो मुझे इसी किरदार के नाम से जाना जाने लगा, अगली फिल्में भी इसी किरदार की वजह से मिलने लगी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि ये किरदार मुझे इतना कुछ दे देगा। सिकंदर इन दिनों शहर में फिल्म की शूटिंग को लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्मों की बड़ी मार्केट विदेशों में भी है। लॉकडाउन के बाद कई प्रोजेक्ट रुके, मगर जल्द ही वो बड़ी स्क्रीन पर रिलीज होंगे।
रंगमंच लेकर आया फिल्मों तक: सिकंदर अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि उनका जन्म कपूरथला में हुआ। मिडिल क्लास फैमिली होने की वजह से मुझे जल्द ही अपने लिए कुछ करना था। वर्ष 2000 में यूके पहुंच गया, जहां पढ़ाई के दौरान ही थिएटर किया। थोड़े दिनों में नाम बनने लगा। स्कूल में बेस्ट एक्टर का खिताब मुझे ही मिलता था। पढ़ाई के बाद एक्टिंग को ही करियर बनाने की सोची। जिसमें काफी मेहनत लगी। यूके में रहते हुए ही राकेश धवन से मुलाकात हुई। वो चल मेरा पुत्त की कहानी लिख रहे थे। इसके बाद फिल्मों में आना आसान हुआ। यहीं से मैंने फिल्म प्रोड्यूस करने की भी सोची। मैं प्रोड्यूसर के रूप में एक्टर को ज्यादा मौके देना चाहता हूं, क्योंकि अभी तक हम ज्यादातर केवल गायकों को ही एक्टर के रूप में देखते हैं, जब्कि उनमें से ज्यादातर को एक्टिंग आती भी नहीं। प्रोड्यूसर के रूप में कुछ शॉर्ट फिल्म और आशिकी नॉट अलाउड रिलीज की।
एक्टिंग पहली पसंद फिर गायकी: सिकंदर ने जी ह्यूमन के नाम से अपना पहला गीत दो साल पहले रिलीज किया था। जिसे ऑनलाइन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। उन्होंने कहा कि एक्टिंग मेरा पैशन है और गायकी मेरी पसंद। मुझे संगीत से भी प्यार है। मगर अभी पूरा ध्यान अपनी एक्टिंग पर है, जल्द ही चल मेरा पुत्त-2 और अन्य बड़े प्रोजेक्ट रिलीज को तैयार हैं। उम्मीद करता हूं कि लोग मुझे ऐसे ही अपना प्यार देते रहेंगे।