जालंधर, (संजय शर्मा)- रेलवे विभाग ने अपनी खाली पडी़ जमीन को सुरक्षित करने के लिए उसके चारों ओर सीमेंट की दिवार बनाने का कार्य शुरू कर दिया | आपको बता दें कि इस जगह पर नगर निगम जालन्धर व कुछ लोगों ने कूड़े का डम्प बना डाला था , 2019 जून में अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन ने गुरु नानक पुरा वैलफेयर सोसाइटी सहित कई अन्य संस्थाओं के सहयोग एवं इलाका निवासियों को साथ लेकर इस मुद्दे को प्रमुख्ता से उठाया था | 18 दिनों तक लगातार वहाँ पर नाका लगाया ओर रेलवे की जमीन पर कूड़ा फेंकने वालों को रोका और उस जगह से कूड़े का डम्प उठवाने में सफल रहे | हालांकि एन जी ओ अल्फ़ा के पदाधिकारियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा लेकिन इलाका निवासियों के भरपूर मिल रहे समर्थन ने उनका हौंसला बुलंद रखा व कामयाबी मिली | 2019 में तत्कालीन रेलवे के महाप्रबंधक श्री टी पी सिंह जी व मण्डल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल जी के संज्ञान में जब यह मुद्दा लाया गया तो उन्होंने इसे गम्भीरता से लिया और एन जी ओ अल्फ़ा को पूर्ण सहयोग के आश्वासन के साथ खाली पडी़ जमीन के चारों ओर दिवार बनाने का भी वायदा किया | हालांकि 2021 में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल जी के जालन्धर आगमन पर भी एन जी ओ अल्फ़ा के पदाधिकारी उनसे मिले थे और उनसे भी इस समस्या का जिक्र किया था | मण्डल रेल प्रबंधक , फिरोजपुर, सहायक मण्डल अभियंता श्री पुनीत सिंह का धन्यवाद
गुरु नानक पुरा – वैस्ट व ईस्ट, भारत नगर, चौगिट्टी, रेलवे कालोनी, प्रीत नगर, मोहियाल नगर, लाडोवाली रोड, कीर्ती नगर सहित उन तमाम लोगों व संस्थाओं का दिल की गहराईयों से धन्यवाद जो स्वच्छ भारत, स्वच्छ जालन्धर व स्वस्थ जालन्धर मिशन में हमारे साथ शामिल थे |