जालंधर, (संजय शर्मा)-पूरे पंजाब में किसानों की आवाज बुलंद कर चुके और कई शहरों में जरूरतमंदों की सेवा में अहम भूमिका निभा चुके दोआबा के प्रसिद्ध समाजसेवक स. गुरजीत सिंह वालिया आज शिरोमणि अकाली दल बादल में शामिल हो गए। उन्होंने अकाली दल में आते ही घोषणा की कि वह जालंधर सेंट्रल हलके से शिअद-बसपा प्रत्याशी चंदन ग्रेवाल को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे क्योंकि चंदन ग्रेवाल आम इंसान की समस्याओं को हल करने वाले नेता हैं। आज स्थानीय होटल में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल की अगुवाई में गुरजीत सिंह वालिया ने अकाली दल ज्वाइन की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरजीत सिंह वालिया ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेवारी देगी वह तहेदिल से निभाएंगे और शहर तो क्या अगर पार्टी का आदेश हुआ तो पूरे पंजाब में शिअद-बसपा प्रत्याशियों के हक में प्रचार करेंगे। वालिया ने कहा कि उनकी प्रबल इच्छा है कि जालंधर सेंट्रल से चंदन ग्रेवाल सीट जीतकर विधानसभा जाएं क्योंकि ग्रेवाल जमीन से जुड़े नेता हैं और अगर ऐसे नेता विधानसभा जाएंगे तभी विधानसभा में गरीबों के मुद्दे उठाए भी जा सकेंगे और उनका हल भी होगा। वालिया ने कहा कि शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल के पिता स. प्रकाश सिंह बादल को पंजाब की राजनीति का बाबा बोहड़ कहा जाता है और प्रकाश सिंह बादल द्वारा चलाई जनहितैषी नीतियों पर ही कांग्रेस अपनी बल्ले-बल्ले करवाती रही है लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस से लोगों का मोह खत्म हो गया है। गुरजीत सिंह वालिया ने कहा कि वह शिअद के सच्चा सिपाही बनकर सुखबीर बादल की जनहितैषी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे और प्रदेश में शिअद-बसपा की सरकार बनाएंगे। उल्लेखनीय है कि गुरजीत सिंह वालिया का शिअद में जाना कांग्रेस के लिए एक झटके से कम नहीं है क्योंकि गुरजीत वालिया जहां एक अच्छे वक्ता हैं वहीं उनके समाजसेवी कार्यों ने उनकी एक अलग पहचान बना दी है।