जालंधर, (संजय शर्मा)-भाजपा नेता महिंदर भगत अपने साथियों सहित अंजलि के घर पहुंचे और उसके परिवार वालों से मिले। महिंदर भगत ने अंजलि को बहादुरी का मान सम्मान करके अंजलि का हौसला बढ़ाया। उसने बहादुरी दिखाते हुए एक झपटमार से पंगा ले लिया। इस पंगे में अंजलि बुरी तरह घायल हो गई थी और न ही प्रशासन की और न ही कोई नेता उसका हाल चाल पूछने के लिए उसके पास पहुंचा। आज महिंदर भगत के उनके घर पहुंचने पर अंजलि के चेहरे पर मुस्कराहट थी कि किसी ने तो उसे होंसला दिया। आजकल युवा पीढ़ी को इसी तरह करना चाहिए। अंजलि ने झपटमार को थाने पहुंचाकर एक मिसाल पैदा की है। युवा पीढ़ी में अंजलि जैसे होंसले होने चाहिए। इस मौके पर भाजपा नेता बलदेव चौहान ने डीसी से मांग की कि ऐसे होंसले वाले बच्चों को प्रशासन की और से इनाम मिलना चाहिए और अंजलि के परिवार की मदद होनी चाहिए। भाजपा नेता कमल चौधरी ने भी अंजलि की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि समाज में ऐसे बहादुर बच्चों की जरुरत है। ऐसे बहादुरी का काम करने वाले बच्चों की समाज में एक अलग तरह की पहचान बनती है। इस मौके पर भाजपा नेता पप्पू प्रधान, भाजपा नेता राज कुमार थापा, संजीव शर्मा व अन्य शामिल थे।