जालंधर, मॉडल हाउस बूट मार्किट को बंद करके आशु और उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 दिन के अंदर आशु वर्मा पुत्र जोगिंदर वर्मा निवासी रॉयल पैलेस मॉडल हाउस, दीपक रिजाक पुत्र अजाद रिजाक निवासी लांबड़ी, निर्मल सिंह पुत्र धन्ना सिहं निवासी रामेश्वर कालोनी, दलजीत सिहं पुत्र दर्शन सिहं निवासी गुलाबिया मोहल्ला बस्ती शेख, रोहित सरोआ पुत्र रमेश लाल निवासी मकसूदां की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह पुलिस कमिश्नर के दफ्तर घेराव करेंगे। जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता रविंदर चौधरी ने बताया कि आशु और उसके साथियों ने ग्रोवर कालोनी में एनआरआई चंद्रकांता के दो प्लाटों की जाली रजिस्ट्री करवा कर उनके साथ 20 लाख 50 हजार रुपए की ठगी मारते हुए धोखाधड़ी की है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को जानबूझ कर गिरफ्तार नही कर रही है।