चंडीगढ़, (R.aajtak.com)-पंजाब सरकार ने अब राज्य में दाखिल होने वाले लोगों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण का सर्टिफिकेट जरुरी कर दिया है। इससे पहले हिमाचल में ये आदेश जारी हुए थे। कोरोना मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी हैं। वहीँ राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड रिव्यू बैठक के बाद ये आदेश जारी किए है। मुख्यमंत्री ने स्कूलों में बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि केवल वही अध्यापक और नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल में आ सकेगा जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई भी विकल्प के तौर पर जारी रहेगी । मुख्यमंत्री ने अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंपों के आयोजन के निर्देश दिए है।