MLA बावा हेनरी ,बब्बू नील कंठ और बंटी नीलकंठ ने किया डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) के बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन , DMA की टीशर्ट पहन कर पत्रकारों संग बैडमिंटन खेले MLA बावा हेनरी

जालंधर,(संजय शर्मा/रोहित भगत)-पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त व येलो कार्ड धारक वरिष्ठ व अनुभवी पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के बैडमिंटन कोर्ट के उद्धघाटन के लिए एक विशेष समारोह चेयरमैन अमन बग्गा और अध्यक्ष शिंदर पॉल सिंह चाहल की अध्यक्षता में बर्ल्टन पार्क में आयोजित किया गया। इस मौके मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे MLA बावा हेनरी, सीनियर लीडर बब्बू नीलकंठ, पार्षद बंटी नीलकंठ ने अपने करकमलों द्वारा डीएमए के बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके डीएमए महासचिव अजीत सिंह बुलंद, सीनियर उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, स्पोर्ट्स विंग सचिव सतपाल सेतिया , DMA के चीफ ट्रेनर अर्जुन शर्मा, चीफ एडवाइजर गुरप्रीत सिंह संधू, स्क्रीनिंग कमेटी हेड परमजीत सिंह, सचिव सुमेश शर्मा, कमलदेव जोशी, डीएमए कल्चरल विंग सचिव जतिंदर विग, उपाध्यक्ष संदीप वर्मा , उप प्रधान अमरप्रीत सिंह हनी सिंह राजीव शर्मा, कोऑर्डिनेटर दविंदर कुमार, पीआरओ धरमिंदर सौंधी, जतिन बब्बर, पीएस अरोड़ा, रविंदर किट्टी, सन्नी भगत, पवन कुमार, कैशियर वरुण गुप्ता, सुरिंदर बावा, विशु आनंद, योगेश कत्याल, राकेश चावला, राजेश कालिया, मोहित सेखड़ी, कमल, कुलदीप सिंह, अनुराग, सागर शर्मा, नवीन पूरी आदि पत्रकारों ने MLA बावा हेनरी के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया। वही इस अवसर पर थाना 3 के प्रभारी मुकेश कुमार, थाना 1 प्रभारी राजेश कुमार, सीनियर कांग्रेसी नेता रमीत दत्ता, जेपीसी के अध्यक्ष सुखविंदर नन्दरा, सुखदेव सिंह सुक्खा बाठ, नौनी शर्मा एनएसयूआई प्रधान, गौरव भंडारी, गौरव मागो, नमन सेठी, सीनियर कांग्रेस नेता संजू अरोड़ा राजेश भट्टी, दीपक शर्मा के इलावा जालंधर फोटोग्राफर क्लब JPC और द मास्टर्स क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे।  इस मौके चैयरमैन अमन बग्गा और अध्यक्ष शिंदर पाल सिंह चाहल व सतपाल सेतिया ने कहा कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन आने वाले समय में खेलों से जुड़े हुए कई टूर्नामेंट करवाएगी ताकि युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति उत्साहित किया जा सकें !उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना अति जरूरी है। उन्होंने कहा कि डीएमए के बैडमिंटन कोर्ट में आकर शहर के सभी पत्रकार बैडमिंटन खेल खेल कर लुत्फ उठा सकते है और हम DMA के बैडमिंटन कोर्ट में शहर के सभी पत्रकारों का दिल से स्वागत करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *