जालंधर, पंजाब कौशल विकास मिशन की तरफ से आई.आई.टी. रोपड़ के सहयोग से जल्दी ही आर्टीफिसियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस का कोर्स शुरू किया जा रहा है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जसप्रीत सिंह ने बताया कि इस कोर्स के दो मोडीऊल होंगे। पहला मोडीऊल L2, 4 सप्ताह का होगा और दूसरा मोडीऊल L3, 12 सप्ताह का होगा। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने आगे कहा कि जो उम्मीदवार इस कोर्स में दाख़िला लेने में रूचि रखते हैं, उनको आनलाइन एडवांस्ड डाटा साइंस ऐपटीट्यूड टैस्ट (ए -डी.ए.एस.टी) पास करना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि ए -डी.ए.एस.टी. में बैठने के लिए योग्यता गणित से 12वीं पास होना ज़रूरी है। सिंह ने बताया कि दाख़िले की अंतिम तारीख़ 24 जुलाई, 2021 है और पंजाब के ग्रामीण या शहरी क्षेत्र से सम्बन्धित कोई भी टैस्ट में बैठ सकता है। उन्होंने साफ़ कहा कि यह कोर्स निःशुल्क होगा और दाख़िला प्राप्त करने के लिए https://www.iitrpr.ac.in /aiupskilling पर रजिस्टर करना होगा। और ज्यादा जानकारी के लिए 98786 -60673 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने इच्छुक युवाओं को कैरियर के विकास के लिए नये रास्ते खोलने के उद्देश्य से इस कोर्स को बड़ी संख्या में अप्लाई करने की अपील की।