जालंधर, (संजय शर्मा)- महानगर में आवासीय क्षेत्रों में कूड़े के डंपों से परेशान लोगों का गुस्सा फूटता जा रहा है। ताजा मामला केवल विहार (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, श्मशानघाट के पास) का है। इलाकावासियों ने बताया कि 15-20 साल से यहां डंप की समस्या बनी हुई है। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद नगर निगम समस्या हल नहीं कर रहा। इलाकावासियों ने प्रसिद्ध समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत वालिया से आग्रह किया कि वह इस समस्या को खुद हल करवाएं। इलाकावासियों की बात सुनकर गुरजीत वालिया ने कहा कि इस समस्या को चरणबद्ध तरीके से हल करवाया जाएगा। वालिया ने कहा कि शैड के नीचे कूड़ा इतना ज्यादा हो जाता है कि सड़कों तक बिखर जाता है। कूड़े के कारण डंप के आसपास आवारा पशुओं का जमघट लग जाता है और इस कारण राहगीरों का यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। आवारा पशुओं के कारण हादसों का डर भी बना रहता है। वालिया ने कहा कि जब भी बारिश होती है कूड़े के डंप से उठने वाली बदबू चारों तरफ फैल जाती है और इलाकावासियों का जीना मुहाल हो जाता है। वालिया को इलाकावासियों ने बताया कि इस डंप के सामने पुडा की करीब 15-20 मरले की जमीन भी खाली पड़ी है और वहां पर भी इतनी सघन झाडिय़ां उगी हुई हैं कि वहां पर भी गंदगी बहुत फैली हुई है। पुडा को चाहिए कि इस प्लाट को भी साफ करवाए ताकि इलाके की सुंदरता बनी रहे। इलाकावासियों स्वतंत्र चावला, सरवण कुमार, सुखदीप सिंह, हरमन सिंह, तेजिंदरपाल सिंह, राज रानी, कंवलजीत कौर, हरशरण कौर, निर्मला देवी, विमल शर्मा, राम चंद्र, सरोज, वीना कुमारी, आरती और बबली आदि ने गुरजीत वालिया से सहयोग मांगते हुए कहा कि नगर निगम जल्द से जल्द इस समस्या का हल करे। अगर समस्या हल नहीं हुई तो नगर निगम के खिलाफ वह सड़कों पर भी उतर सकते हैं। इन लोगों ने बताया कि जब भी ट्रालियां या जेसीबी कूड़े को उठाती हैं तो ट्रैफिक बहुत ज्यादा डिस्टर्ब होती है और हमेशा सड़क हादसों का डर बना रहता है।