7वा अंतरराट्रीय योग दिवस की तैयारियां संपूर्ण

जालंधर, (संजय शर्मा)- कोरना के कारण लोगों में काफी तनाव देखा जा सकता है। रोगों से मुक्ति के लिए हमारे जिंदगी रोजाना वयाम जरूरी है। कल 7वा अंतरराट्रीय योग दिवस चार मरला पार्क मॉडल हाउस में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए शिव राम कला मंच श्री राम लीला कमेटी मॉडल हाउस के डायरेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि इस सम्बन्धी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने हेतु पिछले एक हफ्ते से योग शिविर चलाया जा रहा है। जिस में इलाके के योग साधक भाग लेकर अपना शरीर स्वास्थ्य बना रहे है। आज का कार्यक्रम का सीधा प्रशासन रोजाना आजतक व बिजनैस खास के वैबपोटल के जरीए सोशल मीडीया पर चलाया गया। इसी तरह कल भी इस चैनल के माध्यम से दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग करने से इन्सान सिर्फ तंदरुस्त ही नही रहता बल्कि कई प्रकार की बीमारियों से बचा रह सकता है।  योग अधयातम अनुशासन व अतियातान्त सुखम विज्ञान पर आधारित ज्ञान है जो मन ओर शरीर मे संबंध स्थापित करता है। इस अवसर पर योग आचार्य रजनीश कुमार, प्रियव्रत शास्त्री, कृष्ण लाल, सुनैना ने योग वयायाम व प्राणायाम का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर अशोक जोन्द्रा, कार्तिक भगत, निर्दोष कुमार, अमरजीत कोमल , डॉ नवजोत कोमल, यशिका भगत, यशपाल जोशी, सुखजीत साही, विकास भगत, प्रथम भगत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *