गीता ने हासिल किया पहला स्थान
जालंधर, (संजय शर्मा)-कन्या महाविद्यालय के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग की एम.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर पहला की छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर अपनी मेहनत एवं लगन का प्रमाण पेश करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया. विद्यालय को प्राप्त ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत आयोजित हुई इन परीक्षाओं के परिणामों में गीता ने 478/525 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया. मनप्रीत कौर 474/525 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि रुचिका ने 468/525 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार परीक्षा परिणाम पर होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री में अपने आप को स्थापित करने के लिए उन्हें प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन के लिए समूह
फैशन डिजाइनिंग विभाग के द्वारा किए जाते प्रयत्नों की प्रशंसा की.