जालंधर,(विशाल)-चालीस हजार रुपये वेतन तथा अन्य मांगों को लेकर कच्चे शिक्षकों ने सोमवार को डीसी कार्यालय के सामने धरना दिया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों को संबोधित करते हुए इरेगुलर टीचर्स यूनियन की जिलाध्यक्ष हरप्रीत कौर ने कहा कि कच्चे टीचर्स वर्ष 2003 से शिक्षा विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर सरकार व विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 जून को शिक्षा मंत्री के साथ कच्चे शिक्षकों की बैठक निर्धारित की गई है।हरप्रीत कौर ने अनुरोध किया कि उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने मांग की कि कच्चे शिक्षकों को 40,000 रुपये का निश्चित वेतन दिया जाए और एनटीटी के पद केवल कच्चे शिक्षकों को दिए जाएं। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने चेतावनी दी कि 15 जून को शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे संघर्ष तेज करेंगे।