जालंधर में पावरकाम की तरफ से योग्य उपभोक्ताओं को एलईडी उपलब्ध करवाने की चलाई गई मुहिम

जालंधर,(विशाल)-पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की समस्त सब डिविजंस की तरफ से रियायती दरों पर उपभोक्ताओं के पास जाकर उन्हें 9 वाट के एलईडी बल्ब उपलब्ध करवाए गए। शहर के विभिन्न हिस्सों में पावरकाम के मुलाजिमों की तरफ से योग्य उपभोक्ताओं को एलईडी उपलब्ध करवाने की मुहिम चलाई गई। पावरकाम की तरफ से एससी, बीसी एवं बीपीएल वर्ग से संबंधित परिवारों के लिए 9 वाट का एलइडी बल्ब 15 रुपए में एवं सामान्य वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए 9 वाट का बल्ब 30 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। पवरकाम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपभोक्ता अपने क्षेत्र से संबंधित सब डिवीजन में जाकर भी कार्यालिक दिनों के दौरान रियायती दरों के ऊपर बल्ब ले सकते हैं। बल्ब लेने के लिए उपभोक्ता को अपने साथ आधार कार्ड एवं बिल की कॉपी भी साथ लेकर जानी होगी। बाजार में विभिन्न कंपनियों का 9 वाट का एलइडी बल्ब पावर काम की तरफ से निर्धारित किए गए रियायती मूल्य से काफी महंगी दरों पर उपलब्ध है। पीएसपीसीएल के नार्थ जोन से संबंधित अधिकारियों के मुताबिक पावरकाम खुद भी उपभोक्ताओं के पास जाकर एलईडी बल्ब रियायती मूल्य पर उपलब्ध करवाने की भी कोशिश कर रहा है। कई स्थानों पर ऐसा किया भी गया है। जालंधर कैंट डिवीजन में भी शनिवार को एलईडी बल्ब रियायती मूल्य पर वितरित किए जाने की जानकारी दी गई है। बाजार में विभिन्न कंपनियों का 9 वाट का एलइडी बल्ब पावर काम की तरफ से निर्धारित किए गए रियायती मूल्य से काफी महंगी दरों पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *