जालंधर, प्रसिद्ध समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत वालिया ने आज जालंधर शहर की बुरी हालत के लिए पूरी तरह से मेयर जगदीश राज राजा को जिम्मेवार ठहराया है। वालिया ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि आज जालंधर शहर में गंदगी, टूटी सड़कें, गलियों में जलभराव जैसी समस्याओं के अलावा कुछ और नजर नहीं आता। थोड़ी सी बरसात ने शहर की पोल खोल कर रख दी है। बरसात के कारण जो गंदगी फैली उसे साफ करने की जहमत नहीं उठाई गई। ये सब मेयर जगदीश राज राजा की असफलता को बयां करते हैं इसलिए अगर मेयर शहर को साफ सुथरा नहीं रख सकते तो उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं। उन्हें अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। वालिया ने शहर की समस्याएं गिनाते हुए कहा कि आप किसी भी वार्ड में चले जाओ आपको गंदगी के ढेर नजर जरूर आएंगे।
वालिया ने कहा कि शहर को मेंटेन रखना मेयर का काम होता है लेकिन मेंटेन नहीं कर पा रहे जगदीश राज राजा। वालिया ने कहा कि मुझे लगता है कि मेयर जगदीश राज राजा ने कभी शहर की स्वच्छता को गंभीरता से लिया ही नहीं। अगर लिया होता तो आज शहर सचमुच स्मार्ट सिटी होता न कि शहर का इतना बेड़ागर्क हुआ होता। वालिया ने मीडिया के माध्यम से मेयर से सवाल किया कि शहर की स्वच्छता के लिए आपने अभी तक कितनी बैठकें की और उन बैठकों में जो फैसले लिए गए क्या उन्हें लागू किया गया। वालिया ने कहा कि इस समय कोरोना काल चल रहा है। पहले ही लोग बीमारियों के खौफ से ग्रस्त हैं और ऐसी गंदगी भरे माहौल में बीमारियां पहले से अधिक बढ़ जाएंगी इसलिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। वालिया ने कहा कि तेज आंधी के कारण अगर कोई पेड़ गिर जाए तो कई कई दिन उसे उठाया नहीं जाता चाहे वो किसी हादसे की वजह ही न बन जाए। वालिया ने कहा मेयर को यह बात समझनी चाहिए हर इंसान स्वच्छ वातावरण में रहना चाहता है इसलिए स्वच्छता पर फोकस करें। वालिया ने कहा कि शहर कूड़े के बहुत से अवैध डंप स्थापित हैं जोकि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हंै। उन्होंने कहा कि जब भी बारिश होती है तब इन डंप में से ऐसी बदबू फैलती है जोकि इलाकावासियों का जीना भी दूभर कर देती है। सूर्या एंक्लेव, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यु, गढ़ा रोड आदि कई इलाकों में बने अवैध डंप बीमारियों को पैदा करने की वजह बन चुके हैं। मेयर जगदीश राज राजा को इस तरफ अवश्य ध्यान देना चाहिए।