जालंधर, नशें की स्पलाई लाईन को तोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से दो नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनसे 6800 ट्रामाडोल (कमर्शियल कुआंटिटी)की गोलियाँ बरामद की गई हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर भगतवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की तरफ से टी प्वाईंट नजदीक लाल रत्न सिनेमा में विशेष जांच नाका लगाया गया। उन्होनें बताया कि पुलिस को संकेत मिले थे कि अश्वनी शर्मा उर्फ बिन्नी पुत्र देस राज निवासी मखदूमपुरा जो कि शहीद उधम सिंह नगर नज़दीक कृष्णा मैडीकल स्टोर चलाता है, अपनी हांडा सीविक कार पीबी -08 -बीएच -0297 में ट्रामाडोल की गोलियाँ स्पलाई करने जा रहा है। उन्होनें बताया कि सब इंस्पेक्टर की तरफ से ड्रग इंस्पेक्टर अनुपम कालिया के साथ मिल कर दुकानों पर छापा मारा गया और कार की बारीकी के साथ जांच की गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच दौरान पुलिस पार्टी की तरफ से कार में से 3,800 ट्रामाडोल गोलियाँ बरामद की गई।