जालंधर, (रोहित)-कपूरथला रोड पर स्थित जालंधर विहार में मां बगलामुखी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। आज जयंती समारोह में मां बगलामुखी के दरबार में प्रसिद्ध समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल सोसायटी के चेयरमैन गुरजीत वालिया ने भी हाजिरी लगाई। समाजसेवक गुरजीत सिंह वालिया ने अपनी सोसाइटी की तरफ से मंदिर निर्माण के लिए 11000 रुपए का योगदान दिया। वालिया ने कहा कि यहां आकर उनके मन को सुकून एवं शांति मिली है। जयंती समारोह में श्री बगलामुखी धाम समिति (रजि.) के संस्थापक एवं प्रमुख सेवादार धर्म मित्र कैप्टन चंद्र (सीसी महेंद्रू) ने बताया कि आज उनकी बरसों की मेहनत का फल उन्हें मिलता दिख रहा है क्योंकि उनका सपना था कि मां बगलामुखी का भव्य मंदिर बने। आज मंदिर का नींव पत्थर रखे जाने से उनका सपना पूर्ण होने की तरफ बढ़ा है। सीसी महेंद्रू ने कहा कि मां बगलामुखी की अपार कृपा से मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है और इसके लिए भक्त ज्यादा से ज्यादा योगदान दें। श्री सीसी महेंद्रू ने कहा कि जो भक्त मां के मंदिर में सहयोग करेगा मां सदैव उसके खजाने भरे रखेगी। मां की महिमा अपरंपार है। हवन यज्ञ के दौरान मां बगलामुखी के जयघोष गूंजे। हवन यज्ञ में सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, विधायक सुशील रिंकू, मेयर जगदीश राज राजा, डीएसपी ओमप्रकाश रविपाल जट्ट, मानवी (मां की लाडली बेटी), पिंकी, रजनिश नंदा, मनी मदान, ममता पाल, मधु भगत, वकुल अग्रवाल, राजीव बांसल, शशि, अनिल शर्मा, अनुराधा, यशवीर चुघ, नरिंदर चोपड़ा, प्रिंसिपल विजय इंद्रजीत, छज्जू राम जलोटा, नरिंदर बब्बर, एच.के.एल शर्मा, प्रदीप जुल्का, संजीव गोल्डी, लक्ष्मण शर्मा, देविंद्र शर्मा, संदीप गुप्ता, अनुराधा शर्मा, रोहण कालिया आदि ने हाजिरी लगाई।