11 वर्षीय मृतक लड़की के परिवार को डीसी द्वारा की गई 50 हज़ार की वित्तीय सहायता

जालंधर-(विशाल)-11 वर्षीय मृतक लड़की जिसके मृतक शरीर को उसके पिता ने उठाकर संस्कार की अंतिम रस्में निभाई , की तरफ सहायता का हाथ बढ़ाते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी की तरफ से पीडित परिवार को 50000 रुपए की वित्तीय सहायता करवाई गई।जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सामने आया था कि परिवार की वित्तीय हालत बहुत नाजुक थी और उनको तुरंत सहायता की ज़रूरत है। इसके चलते परिवार की स्थिति को देखते हुए और दुखी परिवार को संकट की घड़ी में से बाहर निकालने के लिए मृतक लड़की के पिता दलीप कुमार निवासी राम नगर को 50,000 रुपए का चैक सौंपा गया।
डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य आधिकारियों को आदेश जारी किए कि कोविड से मौत होने पर गरीब और जरूरतमंद परिवारों की संस्कार में मदद की जाए, जो कि वित्तीय हालत ठीक न होने के कारण संस्कार सम्बन्धित अंतिम रस्में निभाने से असमर्थ हैं। उन्होनें सबंधित आधिकारियों को आदेश दिए कि जरूरतमंद परिवारों की संस्कार में मदद करने उपरांत बिल वैरीफायी करके उनके दफ़्तर भेजा जाये, क्योंकि प्रशासन की तरफ से यह सारा ख़र्च उठाया जायेगा। थोरी ने लोगों से अपील की कि कोविड -19 कारण मौत होने पर संस्कार में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हैल्पलाइन नंबर 0181 -2224417 और 0181 -2224848 पर संपर्क किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *