कैंट के मोहल्ला नं. 32 व कस्तूरबा नगर के बीच सड़क की मरम्मत शुरू

जालंधर कैंट, जालंधर कैंट की खराब टूटी सड़कों की री-कार्पेटिंग शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल, मोहल्ला नंबर 4 (बाहरी) से लेकर मोहल्ला नंबर 32 तक सड़क पर लुक-बजरी की सतह बिछाकर उसकी मरम्मत की जा रही है। कैंटबोर्ड के कार्यालय अधीक्षक राजेश अटवाल ने बताया कि सड़कों के री-कारपेटिंग की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही छावनी की बाकी खराब सड़कों की भी री-कारपेटिंग कर मरम्मत की जाएगी। छावनी बाजार की सबसे व्यस्त हरदयाल रोड का करीब सवा दो सौ मीटर हिस्सा, जो कि मरम्मत करवाने बावजूद बार-बार टूट जाया करता था, उस हिस्से पर इंटरलॉकिंग टाइल लगा कर गड्ढों की समस्या से निजात दिलवाई जा चुकी है। इसके इलावा बाजार क्षेत्र की बाहरी सड़कों पर भी री-कारपेटिंग का काम किया जा चुका है। इसी क्रम में बाजार की गंगा रोड, मूलराज रोड, पटेल रोड सहित हरदयाल रोड का बाकी हिस्से में भी सड़क को री-कारपेटिंग कर दुरुस्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *