जालंधर, शहीद भगत सिंह यूथ क्लब की ओर से जालंधर के जिलाधीश कार्यालय के बाहर पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनकारियों गले में फंदा डालकर डॉक्टरों द्वारा इस महामारी के दौर में की जा रही लोटपोट का विरोध जताया। इस महामारी के दौर में डॉक्टरों द्वारा मरीजों के साथ की जा रही लूट खसूट के विरोध में शहीद भगत सिंह यूथ क्लब की ओर से रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने गले में फंदा डालकर डीसी दफ्तर के बाहर पुतला फूंक प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस समय हर सामाजिक एवं धार्मिक संस्था लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ रही है। जबकि धरती का भगवान माने जाने वाले डॉक्टर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वह इंसानियत को भूल कर मनमाने पैसे मरीजों से वसूल रहे हैं। चाहे वह उनकी फीस के पैसे हो दवाइयों के पैसे हो या फिर ऑक्सीजन सिलेंडर के पैसे हो किसी भी तरह से मरीजों के साथ इंसानियत नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कई ऐसे के सामने आए हैं। जिसमें डॉक्टरों एवं हॉस्पिटल की लापरवाही देखी गई है। जिसके बाद भी यह है लूट खसूट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह है इस पुतला फूंक प्रदर्शन के द्वारा डॉक्टरों को उनकी जिम्मेवारी जताना चाहते हैं और प्रशासन से मांग करेंगे कि अगर इस तरह की कोई लापरवाही डॉक्टर द्वारा की जा रही है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं।