दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आती हुई दिख रही है। दिल्ली में आज 13287 नए मामले सामने आए हैं जबकि 14071 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरोना महामारी से 300 लोगों की जान चली गई। राजधानी दिल्ली के लिए नए मामलों से ज्यादा कोरोना मरीज के ठीक होना शुभ संकेत माना जा रहा है। एक वक्त पर बेकाबू होती इस बीमारी ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया था। रविवार को 12,481 नए मामले सामने आए थे। यह अलग बात है कि नए मामलों के मुकाबले डिस्चार्ज होने वालों की संख्या ज्यादा है। इस दौरान 13,583 लोग डिस्चार्ज हुए थे। दिल्ली में लगातार पॉजिटिविटी रेट में भी सुधार हो रहा है।