शक्तिसदन में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

जालंधर,(विशाल)-उत्तरी जोन जालंधर में मंगलवार को पीएसपीसीएल के सीएमडी ए. वेणु प्रसाद (आईएएस) के निर्देशों और स्वास्थ्य विभाग की सहायता से शक्ति सदन में दूसरा कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस कोविड टीकाकरण कैंप में मुख्य इंजीनियर (उत्तरी) जैनिंदर दानिया (आईएएस) विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को कोरोना वॉरियर्स जैसे डाक्टर, नर्स, सरकारी अधिकारी आदि का मान-सम्मान करना चाहिए, जो कि अपनी जान को खतरे में डालते हुए एक साल से भी ज्यादा समय से कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों को कोविड टीका लगवाने की अपील की। इस अवसर पर इंजी. हरजिंदर सिंह बांसल, उप मुख्य इंजी. संचालन हलका जालंधर भी मौजूद रहे।
डा. वरिंदर सिंह रियाड़ ने कहा कि पंजाब की सभी स्वास्थ्य संस्थाएं जैसे मेडिकल कालेज, अस्पताल, डिस्पेंसरी व अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं, जनहित स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं आदि को वायरस की जांच करने के लिए पीएसपीसीएल द्वारा 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने के कार्य की प्रशंसा की। कैंप में इंजीनियर विनय कोमल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत पीएसपीसीएल और पीएसटीसीएल कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाई गई। इस अवसर पर मेडिकल टीम में एएनएम बलवीर कौर, कंप्यूटर ऑप्रेटर हरसिमरन, मीनू और  अस्पताल से आए विद्यार्थियों ने मेडिकल टीम की सहायता की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *