जालंधर,(विशाल)-दिल्ली से पंजाब आने वाली ट्रेनों में यात्री न मिल पाने की वजह से शताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनों में 30 फीसद सीटें भी नहीं भर पा रही। इस वजह से एक बार फिर से रेलवे की तरफ से ट्रेनों के संचालन को पूरी तरह से चालू रखने का संकट खड़ा हो गया है। रोजाना सुबह व शाम के समय आने वाले शताब्दी एक्सप्रेस में 10 से 20 यात्री ही आ रहे हैं, जबकि जाने वालों की संख्या 100 के आस-पास रह रही है।रेलवे की तरफ से इस संबंध में जल्द ही ट्रेनों की स्थिति का आकलन करने के बाद उनके संचालन पर फैसला लिया जाएगा। दूसरी तरफ पंजाब से बाहर जाने वाली ट्रेनों में स्थिति इसके विपरीत है। जहां ट्रेनें अधिकतर ट्रेनें फुल ही जा रही हैं। दूसरी तरफ जम्मू रूट पर चलने वाली ट्रेनें भी अधिकतर फुल चल रही हैं