वालिया चैरीटेबल सोसाइटी ने युवाओं को खेलों प्रति किया प्रोत्साहित

चेयरमैन गुरजीत वालिया ने जालंधर कैंट में बांटीं स्पोटर्स किटें
जालंधर, (रोजाना आजतक)-कैंट में वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत वालिया ने  बच्चों व युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्पोट्र्स किटें बांटीं। इस दौरान कोच सुनील ने गुरजीत वालिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे सकारात्मक प्रयास युवाओं को नई दिशा देंगे और जिनके पास खेल का सामान नहीं था वह अब इस सामान का प्रयोग करके अपनी ऊर्जा खेलों में लगा सकेंगे। पत्रकारों से बातचीत में गुरजीत वालिया ने सभी से कोरोना से बचाव की अपील करते हुए कहा कि वालिया चैरीटेबल सोसाइटी का प्रयास है कि अपराध व नशे की दलदल में फंस चुके पंजाब को बाहर निकाला जाए। इसके लिए जरूरत है युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाए। युवा तभी खेलों के प्रति प्रोत्साहित होंगे जब उनके पास पर्याप्त संसाधन होंगे। इसी दिशा में कार्य करते हुए वालिया चैरीटेबल सोसाइटी ने आज युवाओं को स्पोट्र्स किटें बांटीं। वालिया ने कहा कि यहां का एक क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने जा रहा है। इस क्लब को वालिया चैरीटेबल सोसाइटी पूरा सहयोग देगी। टूर्नामेंट के प्रथम विजेता को वालिया चैरीटेबल सोसाइटी की तरफ से 21 हजार, सेकेंड विजेता को 11 हजार रुपए बतौर इनाम दिए जाएंगे। टूर्नामेंट की एंट्री फीस 2100 (इक्कीस सौ) रुपए है। एंट्री के लिए सोसाइटी से संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान वालिया ने पंजाब सरकार पर बरसते हुए कहा कि सरकार को भी चाहिए कि लोगों के लिए गाइडलाइंस लगा दी हैं लेकिन खुद पर भी कोई अंकुश लगाए। अपने राजनैतिक समारोहों में तो कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं और दूसरों को नसीहत दी जाती है। इसलिए अब भी वक्त है सरकार सिस्टम सुधार ले वरना लोगों ने तो अपना मन बना ही लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *