ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक में बेचने वाली फेयर डील एजेंसी पर पुलिस के रेड

जालंधर, पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक में बेचने वाली फेयर डील एजेंसी पर रेड की है। इस बारे में जानकारी देते हुए मानवाधिकार संगठन के पंजाब प्रधान शशि शर्मा ने बताया कि उन्होंने फेयरडील ऑक्सीजन गैस सिलेंडर एजेंसी को फोन करके अपने घर के लिये एक ऑक्सीजन गैस सिलिंडर बुक करवाया था। ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की तो एजेंसी के प्रबंधकों द्वारा ऑक्सीजन का सिलेंडर 18000/- रुपये में देने की बात कही, जबकि वही सिलेंडर 10000/- रुपये में मिलता है।शशि शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा भेजे गये व्यक्ति ने कंपनी के प्रबंधकों को 18000/- रुपये कैश दे दिये और एक ऑक्सीजन से भरा हुआ सिलेंडर शशि शर्मा के घर भेज दिया लेकिन एजेंसी वालों ने सिलेंडर के बदले 600/- रुपये का बिल काट कर दिया जोकि खेड़ा क्लिनिक के नाम पर काटा गया था। सिलेंडर लेने के बाद शशि शर्मा ने पुलिस कमिश्नर को इस कालाबजारी की शिकायत की तो उन्होंने पूरी बात सुनने के बाद एडीसीपी सरोआ की ड्यूटी लगाई कि उक्त मामले की जांच करके सख्त कारवाई की जाए। जिसके बाद एडीसीपी ने मौके पर ही एसीपी छेत्रा व थाना डिवीजन न. 3 के प्रभारी को इस मामले में कारवाई के लिये कहा। जिसके चलते थाना प्रभारी ने कारवाई करने के लिए ड्यूटी ऑफिसर की जिम्मेदारी लगा दी। जिसके बाद ड्यूटी ऑफिसर ने कहा कि एजेंसी वालों से एक और सिलेंडर खरीदा जाए ताकि उन्हें रंगे हाथ पकड़ कर उन पर कारवाई की जा सके। जिसके चलते आज फिर शशि शर्मा ने फेयर डील एजेंसी के प्रबंधकों को एक और ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए कहा तो फेयर डील एजेंसी के प्रबंधकों ने ऑक्सीजन सिलेंडर का रेट 18,600/- रुपये बताया (वो भी सिर्फ़ गैस का)। शशि शर्मा ने 18,600/- रुपये में ही सिलेंडर लेने के लिए हामी भर दी। जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर थोरी द्वारा बनाई गई टीम ने शशि शर्मा द्वारा भेजे गए व्यक्ति के साथ जाकर फेयर डील एजेंसी में से सिलेंडर खरीदा और उन्हें खाली सिलेंडर भी दिया। फेयर डील एजेंसी ने खाली सिलेंडर लेकर भरा हुआ सिलेंडर उन्हें 18,600/- रुपये में दिया गया। जिसके बाद टीम ने एजेंसी के प्रबंधकों पर कारवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *