जालंधर, (संजय शर्मा/रोहित)-पूरे देश में करोना का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। करोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पंजाब सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेस वन की प्रबंधक कमेटी ने भी मंदिर के कपाट खोलने और बंद करने के समय में कुछ परिवर्तन इस प्रकार किया है। मंदिर के कपाट सुबह 5.30 बजे दर्शनों हेतु खोले जाएंगे और सुबह की आरती 6.00 बजे होगी। श्याम की आरती 5.30 बजे होगी और मंदिर के कपाट 5.50 पर बंद कर दिए जाएंगे। शनिवार और इतवार को पूर्ण लॉक डाउन होने की वजह से मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। राजेश अग्रवाल मंदिर के प्रधान ने सभी भक्तों से अनुरोध है कि नियमों का सख्ती से पालन करें मास्क लगाएं घर पर रहें और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं धन्यवाद।