विधायक सुशील रिकू ने सरकारी स्कूल लड़कियों में स्मार्ट क्लास रूम का किया उद्घाटन

जालंधर,(विशाल \रोहित भगत)-विधायक सुशील रिकू ने मंगलवार को भार्गव नगर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियों) में सात लाख 50 हजार के जारी फंड से बने स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया। साथ ही 20 लाख रुपये से बच्चों के लिए बनने वाली लाइब्रेरी तथा लेबोरेटरी की इमारत का नींवपत्थर भी रखा।विधायक सुशील रिकू ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई में कांग्रेस सरकार सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह एवं शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिगला की सोच के तहत सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदलने की मुहिम चलाई गई है।इस मौके पर डीईओ हरविदर सिंह तथा प्रिसिपल कुलजीत कौर ने विधायक सुशील रिकू का आभार जताया। इस अवसर पर डीईओ सेकेंडरी हरिदरपाल सिंह, डिप्टी डीईओ राजीव जोशी, प्रिसिपल कुलजीत कौर, प्रशांत गौतम, शरणजीत सिंह, हरभेज कौर, अरविदर कौर, तृप्ता, अनिता कुमारी, सिम्मी चावला, बलजीत कौर, पूजा मेहता, अजय कुमार, पार्षद बचन लाल, पार्षद तरसेम लखोत्रा, राज कुमार राजू, विरेंदर काली, शेर सिंह शेरू, लाभचंद, कीमती भगत, आकाश भगत, दीपू, अर्जुन देव, सुभाष भगत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *