जालंधर,(विशाल)-कलां बाजार में पिछले कुछ दिनों से हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ वीरवार को कलां बाजार के दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। दुकानदारों के दोपहर को सारी दुकानें बंद कर दीं और बाजार में ही धरना लगा दिया। धरना लगने की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 2 के प्रभारी सुखबीर सिंह मौके पर पहुंचे और शनिवार तक गुंडागर्दी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर माहौल शांत किया। कलां बाजार में स्थित शिव ज्वेलर्ज के मालिक रोहित ने बताया कि बीते दिन कुछ युवकों ने बाजार के दुकानदारों के साथ पैसों के लेन देन में गुंडागर्दी की थी। उस मामले में पुलिस को शिकायत दी तो गुंडागर्दी करने वालों ने उनको फोन कर दिया कि यदि शिकायत वापिस न ली तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने विरोध किया तो उक्त युवक अपने साथियों के साथ उनकी दुकान पर आ गया और गालियां निकाली तथा धमकियां दीं। घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसी विरोध में सारे दुकानदार इकट्टा हो गए और धरना लगा दिया। इस संबंध में थाना दो के प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ बाजार वालों ने शिकायत दर्ज करवा दी है। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले ली गई है और जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।