जालंधर,(विशाल)-जि़ले में अब तक 54950 मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है, जिसमें से अलग-अलग खरीद एजेंसियों की तरफ से 53606 मीट्रिक टन फ़सल की खरीद की जा चुकी है। कोविड -19 के बावजूद जिले में खरीद प्रक्रिया का काम निर्विघ्न और सुचारू ढंग से पूरा करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि महामारी से बचाव के लिए जहाँ मंडियों में कीटाणु नाशक दवा का नियमित तौर पर छिड़काव किया जा रहा है, वहीं सामाजिक दूरी सहित अन्य सुरक्षा सावधानियों की पालना को भी यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होनें जि़ले में खरीद एजेंसियों की तरफ से फ़सल की खरीद संबंधी विवरण सहित जानकारी देते हुए बताया कि पनगरेन की तरफ से 15190 मैटरिक टन, मारकफैड् की तरफ से 13477 मैटरिक टन,पनसप की तरफ से 12800 मैटरिक टन, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस निगम की तरफ से 9352 मैटरिक टन और एफ.सी.आई. की तरफ से 2787 मैटरिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। उन्होनें बताया कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए फ़सल की खरीद के साथ लिफ्टिंग को भी यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से किसानों की मंडियों में लाई फ़सल का एक -एक दाना खरीदा जायेगा और बारदाने सहित कोई समस्या पेश नहीं आने दी जायेगी।