जालंधर, बस्ती बावा खेल के थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि एडीसीपी 2 अश्विनी कुमार एसीपी वेस्ट, पलविंदर सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार मुकदमा नंबर 60 सुखविंदर सिंह निवासी पंज पीर कॉलोनी लेदर कंपलेक्स के बयानों पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। सुखविंदर सिंह ने अपने बयानों में कहा कि उसके घर में ही एक किराने की दुकान है और वह अपनी दुकान बंद करके दुकान के ऊपर ही अपने कमरे में चला गया जब वह अगले दिन दुकान पर आया तो उसकी सेफ में से 47200 सोनी की मुंद्री, चांदी की चेन, 1मोबाइल, 1 ऐयरपैड,1 laptop दुकान के अंदर मौजूद नहीं था। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह एसआई महावीर सिंह के साथ मिलकर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पकड़े गए दोषियों की पहचान सुरेंद्र वासी लेदर कंपलेक्स, अजय वासी लैदर कंपलेक्स, और विक्रम की पहचान भी लेदर कंपलेक्स के रूप में हुई। पुलिस ने अपनी पूछताछ के दौरान चोरी किया गया सारा सामान भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी गगनदीप ने अपने एरिया के लोगों से अपील की है, अगर किसी ने भी अपने मकान पर किराएदार रखे हुए हैं तुम्हें उनकी जानकारी पुलिस स्टेशन में अवश्य दर्ज कराएं अगर मकान मालिक पुलिस को किराएदार की सूचना नहीं देंगे, तो मकान मालिकों पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।