कुछ इस अंदाज में ग्राहकों को आश्वस्त कर रहे शहर के कॉफी शॉप व् रेस्टोरेंट देखे और पढ़े

जालंधर,(विशाल) शहर के कई होटल एवं रेस्टोरेंट अपने मुख्य द्वार पर सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक स्टाफ की वैक्सीनेशन करवाई जा चुकी है। आपका हमारे यहां पधारने पर स्वागत है। यह जानकारी देकर क वाले स्टमर्स को आश्वस्त कर रहे हैं कि अर्बन एस्टेट फेस टू स्थित एक पर कॉफी शॉप पर प्रवेश से पहले ही शीशे पर बकायदा तौर पर यह जानकारी दी गई है कि सारे स्टाफ की वैक्सीनेशन करवाई जा चुकी है। इसके साथ कस्टमर्स को प्रेरित करती जानकारी भी दी गई है कि आप अपने परिजनों समेत तुरंत वैक्सीनेशन करवाएं। करणबीर सिंह ने बताया कि उनकी जितनी भी आउटलेट हैं। सभी पर कार्यरत स्टाफ सदस्यों को वैक्सीन लगवाई गई है। इससे उनका खुद का तो बचाव हो ही रहा है, साथ ही कस्टमर्स के लिए भी यह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कस्टमर्स को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना तो सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है और उसी के तहत शीशे पर यह भी लिखवाया गया है कि कस्टमर अपनी और स्वजनों की वैक्सीनेशन भी जरूर करवाएं। वही शहर के कई होटल का कहना है की कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस को होटल में 100 फीसद लागू किया गया है। 45 वर्ष से ज्यादा की आयु वर्ग के तमाम सदस्यों की वैक्सीनेशन करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे होटल परिसर में लगातार छिड़काव करवाया जाता है। स्टाफ सदस्य मास्क लगाकर रखते हैं, लगातार हाथ धोते हैं और होटल में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। शारीरिक दूरी को भी 100 फीसद लागू किया जाता है और कस्टमर्स को भी ऐसा करने के लिए कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *