कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मंदिर कमेटियों ने नवरात्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को किया सीमित

जालंधर,(विशाल)-लोगो में हर साल नवरात्रों को लेकर काफी उत्साह देखा जाता है इस बार कोरोना के प्रकोप को देख मंदिर कमेटियों ने कार्यक्रमों को सीमित कर दिया है।नाइट कर्फ्यू लागू होने पर इस बार मंदिरों में रात साढ़े आठ बजे तक कार्यक्रम होंगे। शहर की मंदिर कमेटियों के प्रबंधकों ने भी घरों में रहकर मां भगवती की उपासना करने का आह्वान किया है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से बचा जा सके। इसके साथ ही मंदिरों में कोरोना से बचाव को लेकर व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जाने का दावा भी किया जा रहा है। मंदिरों में मास्क पहनकर आने पर ही एंट्री मिलेगी। दो गज की दूरी का पालन करवाया जाएगा।कोरोना महामारी के चलते मां के भक्तों को घर बैठे ही श्री देवी तालाब मंदिर परिसर में स्थित पंजाब की एकमात्र सिद्ध शक्तिपीठ मां त्रिपुरमालिनी के दर्शन करने का प्रबंध किया गया है। नौ नवरात्र पर रोजाना पंजाब के एकमात्र सिद्ध शक्तिपीठ मां त्रिपुरमालिनी की प्रतिमा को प्रकाशित किया जाएगा। इसके दर्शन करके लोग नवरात्र की धार्मिक रस्में पूरी कर सकते हैं।श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज ने कहा कि कोरोना को लेकर मंदिर में व्यापक प्रबंध किए गए है। प्रवेश द्वार से लेकर परिसर के अंदर सेवाएं दे रहे सिक्योरिटी गार्ड को कोरोना गाइडलाइंस की पालना को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं। भजन संध्या पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया है। रोजाना सुबह 5 से मंदिर खुलेगा। स्नान पर भी रोक लगा दी गई है।मां त्रिपुरमालिनी धाम के पुजारी बताते है कि इस महामारी से बचाव के साधन अपनाते हुए नवरात्र पूजन करना चाहिए। मंदिर में आने से पहले चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं। इसके साथ ही मंदिर में आने से पहले व घर जाने के बाद हाथ धोकर ही पूजा अर्चना पूरी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *