जालंधर,(विशाल)-अतिरिक्त सचिव भारत सरकार वी. के. सिंह और मैनेजिंग डायरैक्टर पंजाब हैल्थ सिस्टमज़ निगम की मैनेजिंग डायरैक्टर श्रीमती तनु कश्यप ने आज जालंधर में पहुँच कर ज़िले में कोविड से सम्बन्धित प्रशासन की तरफ से किये जा रहे कार्यों और मौजूदा हालात का जायज़ा लिया। आज ज़िला प्रशास्निक कंपलैक्स में हुई मीटिंग में दोनों उच्च आधिकारियों ने ज़िले के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी, प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों के साथ कोविड के फैलाव को रोकने आदि विषयों पर चर्चा की और ज़िला प्रशासन की तरफ से कोविड के मद्देनज़र किये गए प्रबंधों और ज़िले की मौजूदा स्थिति से सम्बन्धित जानकारी भी प्राप्त की।डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने उच्च आधिकारियों को अवगत करवाते हुए बताया कि ज़िला प्रशासन द्वारा कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में लाई गई तेज़ी से ज़िले में पोजिटिव और मौत दर में कमी आई है। उन्होंने बताया अब तक 813652 टैस्ट किये जा चुके हैं और ज़िले में इस समय 1 कंटेनमैंट जोन और 8 माईक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित किए गए हैं। उन्होंने ज़िले में अपनाई जा रही आइसोलेशन मोनिटरिंग मैकेनिज्म के बारे भी विस्तार से जानकारी दी। थोरी ने आगे बताया कि ज़िले में वैक्सीनेशन से सम्बन्धित काम में भी तेज़ी लाई गई, जिस से ज़िले करीब 15000 टीकाकरण प्रतिदिन के आंकड़े को छूने में कामयाब हो सका है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण मुहिम में सामाजिक संगठनों, लोक प्रतीनिधियों, धार्मिक संस्थाओं आदि का भी सहयोग लिया जा रहा है, जिस के सकरात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर में कोविड के गंभीर मरीज़ों के लिए 159 वैंटीलेटरों उपलब्ध हैं। इस के इलावा 136 ऐंबूलैंसों मौजूद हैं, जिन की कार्यशीलता को विश्वसनीय बनाने के लिए नियमित तौर पर चैकिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि ज़िले में समूचे जिले से अधिक स्तर -2 और स्तर -3 बैड उपलब्ध हैं, जिन 1136 स्तर -2 और 428 स्तर -3 बैड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ज़िला पुलिस की तरफ से भी वैक्सीनेशन मुहिम में अपना योगदान दिया जा रहा है। जहाँ पुलिस की तरफ से नाके लगा कर कोविड से सम्बन्धित निर्देश का उल्लंघन करना वालों के चालान काटे जा रहे हैं वहीं उनके पास के स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टैस्ट भी करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अब तक मास्क न पहनने वाले 65586 व्यक्तियों के चालान जारी करते उन से 3,67,34,600 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं जबकि एस.एस.पी. ग्रामीण की तरफ से मास्क न पहनने वाले 30033 व्यक्तियों के चालान जारी करते हुए उनसे 1,39, 62,500 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं। इस के इलावा सड़क पर थूकने, घर में एकांतवास और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के भी चालान किये गए हैं। अतिरिक्त सचिव भारत सरकार श्री वी. के. सिंह और मैनेजिंग डायरैक्टर पंजाब हैल्थ सिस्टमज़ निगम की मैनेजिंग डायरैक्टर श्रीमती तनु कश्यप ने कोविड के बढ़ रहे मामलों को रोकने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से अपनाए जा रहे प्रभावशाली तरीकों पर तसल्ली ज़ाहिर की। इस अवसर पर अन्यों के इलावा अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) विशेष सारंगल, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल) जसबीर सिंह, एस.डी.एम. संजीव कुमार शर्मा, एस.डी.एम. डा. विनीत शर्मा, सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे