जालंधर,(विशाल)-पंजाब में बसों और ट्रेनों में शारीरिक दूरी का नियम लागू नहीं किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दोनों जगह लापरवाही बरती जा रही है। बसों और ट्रेनों में शारीरिक दूरी का नियम लागू नहीं किया जा रहा है। किसी यात्री को मास्क लगाना जरूरी नहीं बताया जा रहा है।सरकारी बसों में महिला गई है बसों में यात्रियों का भारी रश उमड़ रहा है बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए सरकार की तरफ से जरूरी बताई जा रही सावधानियों को अमल में नहीं लाया जा रहा है। पंजाब रोडवेज की तरफ से भी निर्देश जारी किए गए थे कि बिना मास्क किसी भी यात्रा को बस में सफर ना करने दिया जाए। पंजाब रोडवेज के डिप्टी डायरेक्टर परनीत सिंह मिन्हास ने कहा कि सरकार की तरफ से जारी की जा चुकी गाइडलाइंस को सौ फीसद लागू करवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बावजूद अगर कोई लापरवाही बरती जा रही है तो फिर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त 18 डिपो के अधिकारियों को दिशा निर्देश पर से जारी किए जाएंगे की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बसों में सफर के दौरान पूर्ण सावधानी अमल में लाई जाए।