मेयर राजा और विधायक रिंकू ने सतगुरु कबीर महाराज मंदिर के सामने वाली सड़क को बनाने के काम का शुभारंभ किया

जालंधर,(विशाल\रोहित भागत)-जालंधर वेस्ट के भार्गव नगर में पड़ते वार्ड 34-36 के सतगुरु कबीर महाराज के मुख्य मंदिर के सामने वाली सड़क को बनाने के काम का शुभारंभ विधायक सुशील रिंकूने किया। उनके साथ मेयर जगदीश राजा, पार्षद तरसेम सिंह लखोत्रा और बचन लाल मौजूद थे। लुक बजरी से बनने वाली इस सड़क पर 10 लाख रुपये की लागत आएगी।विधायक ने कहा कि सतगुरु कबीर जी महाराज के 28 जून को प्रकाशोत्सव से पहले पूरे भार्गव कैंप की सड़कों को नया बना दिया जाएगा। काफी सड़कें बन चुकी हैं और कुछ बन रही हैं। आने वाले समय में जो सड़कें रह जाएंगी, उनको भी बना दिया जाएगा। भार्गव कैंप के मुख्य सतगुरु कबीर महाराज जी मंदिर के चेयरमैन सतीश बिल्ला व प्रधान राकेश भगत ने विधायक रिकू का आभार व्यक्त किया। कहा कि कुछ समय पहले विधायक रिकू ने मंदिर के रंग रोगन और बाकी व्यवस्था के लिए मंदिर को तीन लाख रुपए दिए थे।पार्षद तरसेम लखोत्रा और भार्गव कैंप के निवासियों ने विधायक सुशील रिकू व मेयर जगदीश राजा को सम्मानित कर उनका आभार जताया। इस मौके पर पार्षद बचन लाल, पार्षद तरसेम लखोत्रा, चेयरमैन सतीश बिल्ला, राकेश भगत प्रधान, लाभ चंद, विजय कुमार, नरेश टेलर, भगत रविदर, कीमती, आकाश भगत, अर्जुन बरार, शेर सिंह शेरू, वरिदर कुमार काली, संदीप काका, मुनीश पाहवा, अशोक भगत, सुरेश भगत, राज कुमार राजू, राज भगत, नीटू भगत, जोगिदरपाल पिका, सतपाल, गोपाल दास, सोमनाथ भगत, बूटा राम, ओम प्रकाश भगत, देव राज आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *