जालंधर,(विशाल)-पेंट का डिब्बा वापस करने गए पेंटर के साथ हुए विवाद के बाद पेंट कारोबारी ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और गालियां निकालकर दुकान से बाहर धक्का दे दिया। थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने पेंट कारोबारी और उसके दो साथियों पर एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। आरोपित की पहचान प्रमोद के रूप में हुई है। उसके साथियों की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित सनी कुमार ने बताया कि वह किसी के घर में पेंट का काम कर रहा था। उसे पेंट चाहिए था तो वह कपूरथला चौक पर स्थित पेंट स्टोर पर गया और वहां से एक डिब्बा ले आया। घर आकर डिब्बा खोला तो पेंट सही नहीं लगा। वह उसे वापस करने गया तो स्टोर मालिक प्रमोद ने उसे मना कर दिया। जब उसने दोबारा पेंट वापस करने की बात कही तो उसने गालियां निकाली, जाती सूचक शब्द कहे और धक्का देकर बाहर निकाल दिया