जालंधर,(विशाल)-विधायक श्री सुशील कुमार रिंकू और पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल की 120 फुट रोड स्थित 1.50 करोड़ रुपए की लागत से बनी नई ईमारत का उद्घाटन किया। नई इमारत का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक और पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस स्टेशन की इस नई इमारत को अति आधुनिक सुविधाओं जैसे स्टाफ के लिए बैरक, अलग आई.ओ.रूम, रिकार्ड रूम सहित लाकर, वायरलैस रूम, डाईनिंग रूम और बड़े वेटिंग रूम, लाकअप्प, आरमारी और मालखाना के इलावा पुरूषों औरमहिलाओं के लिए अलग शौचालय से लैस किया गया है। उन्होनें बताया कि इन सुविधाओं से पुलिस स्टेशन की नुहार ही बदल जायेगी और इस आधुनिक पुलिस थानों में आने वाले लोगों को अलग अनुभव का एहसास होगा। बता दें कि वरर्चुल उद्घाटन समारोह के दौरान ऐसे कुल 9 पुलिस स्टेशन जिनमें बस्ती बावा खेल और बिलगा शामिल है, का उद्घाटन करके जालंधर में लोगों को समर्पित किये गए है। विधायक श्री सुशील कुमार रिंकू ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राज्य का रूपरेखा बदलने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी और यह अति आधुनिक सुविधाओं से लैस पुलिस स्टेशन कैप्टन सरकार की तरफ से राज्य का विकास करने की वचनबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इससे पहले बस्ती बावा खेल का पुलिस थाना जे.पी. नगर में था, जिसको अब नई ईमारत में बदल दिया गया है। उन्होनें कहा कि नई ईमारत में बहुत सी सुविधाएं मौजूद है । उन्होनें कहा कि इसने पुलिस कर्मचारियों को मानवता के लिए और लगन से सेवा करने के उत्साह से भर दिया है