जालंधर,(विशाल)-‘कामयाब किसान खुशहाल पंजाब’ के तहत खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग द्वारा जालंधर के समूह ब्लाकों में कैंप लगाया जाएगा। इस क्रम में गांव संगोवाल ब्लाक महितपुर व नंगलशामा ब्लाक जालंधर पूर्वी में किसान सिखलाई कैंप लगाया गया।मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. सुरिदर सिंह ने बताया कि हर दस गांवों के पर एक कैंप 30 अप्रैल तक लगाए जाएंगे। संगोवाल व नंगल शामा में किसानों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि क्वालिटी बीज उत्पादन की जरूरत है। गेहूं की कटाई के बाद मूंग की काश्त करके अधिक मुनाफा लिया जा सकता है। इस उद्देश्य के लिए 10 अप्रैल तक या अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक 12 किलो एसएमएल-832 किस्म का बीज बीजते हुए गेहूं की नाड़ की सही संभाल हो सकती है। इन कैंपों में पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार धान की सीधी बिजाई बारे भी जागरूक किया गया।इस मौके पर जसपाल सिंह गांव संगोवाल व मनजिदर सिंह गांव नंगलशामा ने किसानों को धान की सीधी बिजाई की कामयाबी संबंधी अपने तजुर्बे किसानों के साथ साझा किए। कैंप में खेतीबाड़ी विकास अफसर डा. कर्मजीत सिंह व डा. मंदीप सिंह ने कहा कि मूंग का बीज 100 रुपये किलो की दर से दिया जा रहा है व विभाग के पास पहुंच चुका है। इन कैंपों में भूमि व पानी रक्षा विभाग, पशु पालन विभाग, बागवानी विभाग के माहिरों ने भी अपने विचार रखे। डा. मनिदर सिंह जिला प्रसार माहिर, पीएयू जालंधर ने किसानों को गेहूं की फसल व काले तेले की रोकथाम के लिए सचेत करते कहा कि यदि पांच कीड़ों से अधिक प्रति सिट्टा हमला नजर आए तो हमें पीएयू की सिफारिशों अनुसार दो लीटर नीम का घोल या 20 एमएल एक्टारा दवाई का प्रति एकड़ इस्तेमाल करना चाहिए