जालंधर,(विशाल)- कोविड -19 महामारी के तीसरी लहर का पूरी सामर्थ्य के साथ मुकाबला करने के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल की तरफ से शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल जालंधर में कोविड केयर सुविधा का दौरा किया गया।अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य आधिकारी को कहा कि कोविड केयर सैंटर में अपने बुनियादी ढांचो में और विस्तार करे, जिससे कोविड के ज़्यादा केस सामने आने पर पूरी सामर्थ्य के साथ निपटे जा सके। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर की तरफ से सिविल अस्पताल में बैडो की उपलब्द्धता और प्रबंधों पर संतुष्टी व्यक्त करते हुए आधिकारियों को आदेश दिए कि कोविड के बढ रहे मामलों के कारण किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरे ज़ोरों के साथ की जाएँ। सारंगल ने आधिकारियों को प्राईवेट लैवल-2 सुविधाओं की कार्य सामर्थ्य की जांच करने के लिए कहा , जिससे लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होनें आगे कहा कि किसी भी तरह के मुद्दों संबंधी रिपोर्ट तैयार की जाये, जिससे मौजूदा बुनियादी ढांचे के बारे में उच्च आधिकारियों को अवगत करवा कर समय पर ज़रूरी कार्यवाही की जा सके। उन्होनें कहा कि ज़िला प्रशासन इस मुश्किल घड़ी में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है, और महामारी दौरान ज़िला निवासीयों को बढ़िया से बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। इस अवसर पर दूसरो के इलावा सिविल सर्जन डा.बलवंत सिंह, मैडीकल सुपरडैंट डा.परमिन्दर कौर, डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डा.जोती शर्मा, डा.अशोक, डा.परमजीत, डा.भुपिन्दर सिंह, डा.गुरमीत लाल और स्वास्थ्य विभाग के और अधिकारी उपस्थित थे।