जालंधर,(विशाल)-बीएमसी चौक फ्लाईओवर की दरारों व खिसकी प्लेटों को ठीक करने के लिए कंपनी के एक्सपर्ट्स ने सरिया डालने का काम शुरू कर दिया है। पहले दिन 8-10 रॉड ही सरिये की डाली जा सकी हैं। पुल के डैमेज हुए हिस्से में करीब 200 जगह पर ये लोहे की रॉड्स डाली जानी हैं। कंपनी की टैक्नीकल टीम के मुताबिक अभी रिपेयर में 10 दिन का समय लग सकता है। दूसरी तरफ फ्लाईओवर की सड़क की खुदाई का काम भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि बीएमसी चौक में सड़क के बीच दरारें आ गई थीं और प्लेटें खिसक गई थीं, जिसकी वजह से पुल को तुरंत बंद करना पड़ा था। अब पिछले डेढ़ महीने से इस पुल को बंद रखा गया है। दावा किया जा रहा है कि जिस तकनीक से इसे रिपेयर किया जा रहा है, उससे पुल की मजबूती बढ़ेगी। प्लेटों में सुराख करके लोहे की रॉड डाली जा रही हैं ताकि इस पर बोझ बढ़ने के बाद भी पुल में किसी तरह का कोई खतरा न हो