जालंधर,(विशाल)-डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने आधिकारियों को आदेश दिए है कि जि़ले में अधिक से अधिक लोगों को 5 लाख रुपए तक कैशलैस इलाज की सुविधा का लाभ पहुँचाने के लिए सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से ई -हैल्थ कार्ड बनाने को यकीनी बनाया जाये।सबंधित विभागों की मीटिंग दौरान जायज़ा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को कहा कि इस योजना अधीन बड़ी संख्या में लोगों को लाने के लिए प्रयत्नों में तेज़ी लाई जाये। उन्होनें बताया कि इस योजना के अंतर्गत बड़े स्तर पर निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया, जहाँ लोग मुफ़्त में इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होनें बताया कि सूचीबद्ध स्वास्थ्य संस्थानों की सूची वैबसाईट www.sha.punjab.gov.in. पर देखी जा सकती है। डिप्टी कमिश्नर ने सभी एस.डी.एमज़ और बी.डी.पी.ओज़ और कार्य सुधारक अधिकारियो और अलग -अलग विभागों को आदेश दिए कि इस अहम योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक ई कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाए। उन्होनें आधिकारियों को कहा कि इस अभियान के अंतर्गत कौंसलरों और सरपंचों की पहुँच को यकीनी बनाया जाये, जिससे कोई भी योग्य लाभपातरी इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड होने से खाली न रह सके। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1579 स्वास्थ्य पैकेज की पेशकश की गई है जिसमें से 180 पैकेज सरकारी अस्पतालों और 25 निजी अस्पतालों को रैफर करने के लिए आरक्षित रखे गए हैं। श्री थोरी ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से जे -फार्म धारकों किसानों, रजिस्टर्ड पत्रकारों, उसारी कामगार, छोटे व्यापारियों शामिल किया गया है। उन्होनें बताया कि योग्य लाभपातरी इस योजना के अंतर्गत अपनी योग्यता वैबसाईट www.sha.punjab.gov.in. पर चैक कर सकते है। श्री थोरी ने योग्य लाभपातरियों को न्योता दिया कि सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लगाए जा रहे कैंपों में पहुँच की जाये, जिससे अधिक से अधिक लाभपातरियों को इस योजना अधीन कवर किया जा सके